बांग्लादेश ने नाईक के पीस टीवी की डाउनलिंक अनुमति रद्द की

[email protected] । Jul 11 2016 4:41PM

बांग्लादेश ने भारतीय इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के ‘पीस टीवी’ के लिए डाउनलिंक की अनुमति आज रद्द कर दी। इससे एक दिन पहले बांग्लादेश ने पीस टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया।

ढाका। बांग्लादेश ने भारतीय इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के ‘पीस टीवी’ के लिए डाउनलिंक की अनुमति आज रद्द कर दी। इससे एक दिन पहले बांग्लादेश ने पीस टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया। बांग्लादेश ने ये कदम उन रपटों के आने के बाद उठाए जिनमें कहा गया है कि यहां कैफे पर जबरदस्त आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों में से कुछ आतंकी जाकिर नाईक के ‘भड़काऊ’ भाषणों से प्रेरित थे।

सूचना मंत्रालय ने पीस टीवी की डाउनलिंक की अनुमति निरस्त करने का आदेश जारी किया। डाउनलिंक की अनुमति देश में प्रसारण के लिए जरूरी है। मंत्रालय ने अपने निर्देश में कहा, ''मंत्रिमंडलीय समिति के निर्णय के मुताबिक, डाउनलिंक की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए फ्री-टु-एयर टीवी चैनल पीस टीवी की डाउनलिंक अनुमति निरस्त कर दी गई है। बांग्लादेश दूरसंचार आयोग (बीटीआरसी) के एक प्रवक्ता ने कहा, ''सूचना मंत्रालय के निर्णय के मुताबिक, इसकी (पीस टीवी) डाउनलिंक अनुमति निरस्त कर दी गई है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़