बराक और मिशेल ओबामा ने पॉडकास्ट तैयार करने के लिए स्पॉटिफाई के साथ किया करार

barack-and-michelle-obama-signed-a-contract-with-spotify-to-prepare-a-podcast

स्पॉटिफाई और ओबामा दंपति के हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शंस के बीच हुए कई साल के इस करार के तहत पति-पत्नी विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट तैयार करेंगे और उसमें अपनी आवाज देंगे।

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने पॉडकास्ट (डिजिटल श्रव्य फाइल) की सीरीज तैयार करने के लिए ऑनलाइन संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म स्पॉटिफाई के साथ करार किया है। स्पॉटिफाई और ओबामा दंपति के हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शंस के बीच हुए कई साल के इस करार के तहत पति-पत्नी विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट तैयार करेंगे और उसमें अपनी आवाज देंगे। 

‘वेराइटी’ के अनुसार यह सौदा हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन कंपनी के नये विभाग हाइयर ग्राउंड ऑडियो के साथ हुआ है। स्पॉटिफाई द्वारा जारी बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा सदैवमनोरंजन, चिंतन को पैदा करने वाली परिचर्चा के महत्व पर विश्वास रहा है। इससे हमें एक दूसरे से जुड़ने और अपने आप को नये विचारों के प्रति खोलने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हम हाइयर ग्राउंड ऑडियो को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि पॉडकास्ट प्रभावी संवाद को बढ़ावा देने, लोगों को मुस्कराने, उन्हें सोचने औरहम सभी को एक-दूसरे के समीप लाने का असाधारण मौका प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक मंच पर रूस,चीन दिखाएंगे एकजुटता, शी ने पुतिन को बताया था “सबसे अच्छा मित्र”

मिशेल ने कहा कि इन पॉडकास्ट के माध्यम से उनका लक्ष्य लोगों को प्रेरणादायी कहानियां बताना है जो लोगों को भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद कर सकती हैं। स्पॉटिफाई दुनियाभर में ओबामा दंपति के पॉडकास्ट को शुल्क का भुगतान करने वाले और विज्ञापन समर्थित उपयोगकर्ताओं तक पहुंचायेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़