बैटन रूज गोलीबारी का संदिग्ध मरीन था, इराक में दी थीं सेवाएं

[email protected] । Jul 18 2016 10:47AM

तीन पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाला संदिग्ध एक मरीन था जिसने इराक में भी अपनी सेवाएं दी थीं। यह तथ्य डलास गोलीबारी में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हमलावर से मेल खाता है।

वाशिंगटन। बैटन रूज में गोलीबारी करके तीन पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाला संदिग्ध एक मरीन था जिसने इराक में भी अपनी सेवाएं दी थीं। यह तथ्य डलास गोलीबारी में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हमलावर से मेल खाता है क्योंकि उसने भी अफगानिस्तान में सेवाएं दी थीं। अमेरिकी मीडिया ने अफ्रीकी अमेरिकी 29 वर्षीय गेविन यूजीन लॉन्ग की हमलावर के रूप में व्यापक स्तर पर पहचान की है। उसने पुलिस पर ऐसे समय में गोलीबारी की जब देश में कानून प्रवर्तन और एक नस्ल विशेष के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

लुइसियाना राज्य पुलिस अधीक्षक कर्नल माइक एडमनसन ने संवाददाताओं को बताया कि बंदूकधारी मारा गया है और कोई अन्य संदिग्ध फरार नहीं है। लॉन्ग के सैन्य कर्मी रहने के दौरान की फाइल के अनुसार, उसने अगस्त 2005 से पांच वर्ष के लिए डेटा नेटवर्क विशेषज्ञ के रूप में यूएस मरीन्स में अपनी सेवाएं दी थीं और सार्जेंट की रैंक हासिल की थी। उसने इराक में जून 2008 से जनवरी 2009 तक सेवाएं दी थीं।

लॉन्ग को मरीन कॉर्प्स गुड कंडक्ट मेडल, इराक कैंपेन मेडल, ग्लोबल वॉर ऑन टेररिज्म सर्विस मेडल, नेशनल डिफेंस सर्विस मेडल और नेवी यूनिट कमेंडेशन मेडल समेत कई पुरस्कार मिले थे। फॉक्स 4 की संवाददाता मेगन ब्रिले ने कहा कि कंसास सिटी में, मिसौरी के जिस पते पर लॉन्ग रहा था, वहां एक व्यक्ति ने एके-47 असॉल्ट राइफल थामे हुए दरवाजा खोला और दो स्थानीय पत्रकारों से झगड़ा किया। प्रवक्ता ने कहा कि लॉन्ग ने अलबामा विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 में एक सेमेस्टर के लिए पढ़ाई की थी। क्रिस ब्रयांट ने बताया, ‘‘यू ए पुलिस का उसके साथ इस दौरान कोई संवाद नहीं हुआ।’’ अदालत के रिकॉर्ड दिखाते हैं कि उसकी शादी वर्ष 2009 में और तलाक 2011 में हुआ। बेटन रूज से 1100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कंसास सिटी में रहने वाले लॉन्ग ने कई वेबसाइटों का पंजीकरण कराया था और इनमें उसने कोस्मो सेटेपेनरा नाम इस्तेमाल किया था।

लॉन्ग ने कहा कि वह अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के एक समूह वाशिटॉ नेशन का सदस्य था। यह समूह अमेरिका में मूल अमेरिकी देश होने का दावा करता है। सेटेपेनरा के ऑनलाइन परिचय में लॉन्ग के सैन्य रिकॉर्ड मेल खाते हैं। सेटेपेनरा से जुड़ी विभिन्न वेबसाइटों के स्वामित्व की जानकारी छिपाई गई थी। वेबसाइट पर उसने खुद को ‘‘स्वतंत्रता रणनीतिकार, मानसिक खेल प्रशिक्षक, आहारविद, लेखक और आध्यात्मिक सलाहकार’’ बताया। सेटेपेनरा के ट्विटर अकाउंट से पता चलता है कि उसने डलास की यात्रा की थी। उसने टेक्सास सिटी में यात्रा का वीडियो साझा किया है। गत सात जुलाई को पांच पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या करने वाला एम जॉनसन भी एक अश्वेत पूर्व सैनिक ही था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़