शी और ट्रम्प की मुलाकात से पहले दोनों देशों के व्यापार वार्ताकारों ने की बातचीत

before-the-meeting-of-xi-and-trump-business-negotiators-of-both-countries-negotiated
[email protected] । Jun 25 2019 2:57PM

‘शिन्हुआ’ ने कहा कि अमेरिका की ओर से किए अनुरोध के बाद यह वार्ता की गई और अधिकारी आगे इसे जारी रखने पर भी सहमत हुए हैं। अमेरिकी अधिकारी के अनुसार चीनी राष्ट्रपति के साथ ट्रम्प जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को ओसाका में मिल सकते हैं।

बीजिंग। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के बीच होने वाली मुलाकात से पहले दोनों देशों के शीर्ष व्यापार वार्ताकारों ने फोन पर बातचीत की है।

इसे भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी G-20 शिखर बैठक में होंगे शामिल, ट्रंप से होगी मुलाकात

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, उप प्रधानमंत्री एवं व्यापार युद्ध में अहम भूमिका रखने वाले लुई हे ने अमेरिकी व्यापारिक मामलों के प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने सोमवार को फोन पर बातचीत की और ‘‘आर्थिक एवं व्यापारिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।’’

इसे भी पढ़ें: हांगकांग प्रदर्शनकारियों ने रात भर चली घेराबंदी को शांतिपूर्ण ढंग से किया खत्म

‘शिन्हुआ’ ने कहा कि अमेरिका की ओर से किए अनुरोध के बाद यह वार्ता की गई और अधिकारी आगे इसे जारी रखने पर भी सहमत हुए हैं। अमेरिकी अधिकारी के अनुसार चीनी राष्ट्रपति के साथ ट्रम्प जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को ओसाका में मिल सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़