बेल्जियम के नागरिक ने ऑस्ट्रेलिया में लापता बेटे की खोज के लिए मांगी मदद

belgian-dad-pleas-for-help-to-find-son-missing-in-austrailia

लापता लड़के थियो हायज को आखिरी बार बायरन बे स्थित एक नाइट क्लब से 31 मई की देर रात निकलते हुए देखा गया था। पुलिस ने कहा है कि वे उसके लापता होने से हैरान हैं।

कैनबरा। बेल्जियम के एक लापता पर्यटक द्वारा भेजे गए गोपनीय फोन संदेश में ऑस्ट्रेलियाई तटीय शहर से गायब हुए इस 18 वर्षीय युवक की गुमशुदगी का राज खुल सकता है। लड़के के पिता ने सोमवार को यह बात कही। लापता लड़के थियो हायज को आखिरी बार बायरन बे स्थित एक नाइट क्लब से 31 मई की देर रात निकलते हुए देखा गया था। पुलिस ने कहा है कि वे उसके लापता होने से हैरान हैं।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने यमन विद्रोहियों के 5 ड्रोन विमानों को किया नष्ट

लड़के के पिता लॉरेंट हायज ने बेटे के खोज में सहयोग करने के लिए पिछले सप्ताह बेल्जियम से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी। इस जांच दल में अब आत्महत्या की जांच करने वाले जासूस भी शामिल हो गए हैं। हायेज ने कहा कि हम जानते हैं जिस रात थियो गुमशुदा हुआ उसने वाट्सएप का इस्तेमाल किया था। हम गोपनीयता को लेकर राजनीति की समझ रखते हैं और उसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह गंभीर संकट में फंसे एक व्यक्ति को सहायता पहुंचाने का सवाल है। यह अहम है कि जांचकर्ता थियो के वाट्सएप अकाउंट की जांच करें। हर मिनट महत्वपूर्ण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़