बाइडन प्रशासन ने भारत-अमेरिका संबंधों क‍ो और बढ़ाया, नाटो को किया मजबूत: ऑस्टिन

white house
ANI

सूची काफी लंबी होती जा रही है। तो इस प्रकार यूक्रेन को मदद करने तथा इजराइल के अपने क्षेत्र की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करने के साथ ही हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है।’’

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पिछले चार वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और विस्तार दिया है। ऑस्टिन ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) को मजबूत किया है। हमने नाटो को एकजुट किया है। हमने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता देने के लिए 50 देशों पर ध्यान केन्द्रित किया है। हमने हिंद प्रशांत क्षेत्र में भी जो काम किए हैं वे काफी लाभदायक हैं।’’

ऑस्टिन ने कहा कि बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के रिश्ते और बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि जापान ने रक्षा क्षेत्र में निवेश दोगुना किया है और यह सूची काफी लंबी होती जा रही है। तो इस प्रकार यूक्रेन को मदद करने तथा इजराइल के अपने क्षेत्र की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करने के साथ ही हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है।’’ ऑस्टिन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मतदाताओं के दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण बात अर्थव्यवस्था थी और लोगों ने इसी मुद्दे पर मतदान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़