बाइडन और हैरिस ने गोलीबारी मे मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिजनो को सांत्वना देंगे

Biden

राष्ट्रपति के अटलांटा के इस दौरे का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था और चुनाव में जीत के बाद देशभ्रमण के तहत यह यात्रा हो रही है, लेकिन बाइडन एवं हैरिस इस दौरान समुदाय को सांत्वाना देंगे।

अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा में कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी में मारे गए आठ एशियाई लोगों के प्रति संवेदना जताने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस यहां आएंगे। हत्या की यह घटना देशभर में एशियाई समुदाय के प्रति बढ़े नस्ली हिंसा के बाद हुई है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश पुलिस ने भारत में हत्या के आरोप में वांछित जयसुख रणपरिया को गिरफ्तार किया

हालांकि, राष्ट्रपति के अटलांटा के इस दौरे का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था और चुनाव में जीत के बाद देशभ्रमण के तहत यह यात्रा हो रही है, लेकिन बाइडन एवं हैरिस इस दौरान समुदाय को सांत्वाना देंगे। बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अभी तक हत्या का मकसद नहीं पता लेकिन जैसा मैंने पिछले हफ्ते कहा था कि हम लैंगिक आधार पर एशियाई विरोधी हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़