बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के बाहर बड़ा धमाका, कई लोग जख्मी

Big bang outside the American Embassy in Beijing
[email protected] । Jul 26 2018 3:25PM

चीन के बीजिंग में अमेरिकी की दूतावास के बाहर 26 वर्षीय व्यक्ति ने कम शक्तिशाली विस्फोट किया जिसमें उसका हाथ जख्मी हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

बीजिंग। चीन के बीजिंग में अमेरिकी की दूतावास के बाहर 26 वर्षीय व्यक्ति ने कम शक्तिशाली विस्फोट किया जिसमें उसका हाथ जख्मी हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। चीनी पुलिस ने कहा कि घटना में उसके अलावा कोई और जख्मी नहीं हुआ है। यह घटना उस जगह के पास हुई है जहां साक्षात्कार के लिए वीजा आवेदकों की कतार लगती है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र का रहने वाला है। उसका उपनाम जिआंग है। 

उन्होंने बताया कि विस्फोट में उसे आई चोटें जानलेवा नहीं है। घटना के फौरन बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई वीडियो में क्लिप में बीजिंग स्थित दूतावास परिसर से धुआं उठता दिख रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने दोपहर (स्थानीय समयनुसार) करीब एक बजे विस्फोट की तेज आवाज सुनी। हम देखने के लिए सड़क पर आए , लेकिन पुलिस ने बहुत जल्द इलाके की घेराबंदी कर दी।’’

मामले की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। चीन के सरकारी - सेंसरशिप सगंठन ने तेजी से टि्वटर जैसे मंच वेइबो पर ‘यूएस एम्बेसी’ शब्द के सर्च को ब्लॉक कर दिया। एएफपी के पत्रकार ने बताया कि वीजा दफ्तर ने घटना के कुछ देर बाद ही फिर से अपना काम शुरू कर दिया। इसी कार्यालय के पास विस्फोट हुआ था। यह घटना बीजिंग के बाहरी इलाके में हुई है। इसी इलाके में अमेरिका , भारत , इजराइल समेत कई देशों के दूतावास हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़