बिलावल भुट्टो ने आतंकियों की कमर तोड़ने संबंधी पाक सरकार के दावे पर सवाल उठाया

Bilawal Bhutto questioned Pak government claim to break the back of terrorists
[email protected] । Jul 17 2018 9:39AM

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने अगले सप्ताह होने वाले आम चुनावों से पहले देश में सुरक्षा हालात को लेकर आज चिंता जताई।

कराची। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने अगले सप्ताह होने वाले आम चुनावों से पहले देश में सुरक्षा हालात को लेकर आज चिंता जताई। उन्होंने सरकार और सेना के लंबे - चौड़े दावे पर भी सवाल उठाया कि उन्होंने आतंकवादियों की रीढ़ तोड़ दी है। उनका बयान ऐसे दिन आया है जब अशांत बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग में शुक्रवार को एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती बम हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई। 

29 वर्षीय भुट्टो बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नवाब सिराज रायसानी को श्रद्धांजलि देने क्वेटा पहुंचे थे। वह आतंकवादी हमले में मारे गए थे। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने 25 जुलाई के चुनाव से पहले राजनैतिक दलों के लिये पर्याप्त सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में राजनैतिक दलों ने जो चिंता दिखाई उसका निराकरण किये जाने की आवश्यकता है।  

पाकिस्तान सरकार और सेना लगातार दावा करती रही है कि आतंकवाद के खिलाफ उनके सतत अभियान से अफगानिस्तान सीमा से लगे देश के इस क्षेत्र में आतंकवादी समूहों की रीढ़ टूट गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कार्यवाहक सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिये। ’पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि हम 25 जुलाई को जनता के मत के जरिये आतंकवादियों को परास्त करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़