जाधव की सजा पर बिलावल ने कहा- पीपीपी मृत्युदंड के विरूद्ध

[email protected] । Apr 11 2017 5:29PM

बिलावल भुट्टो ने जासूसी के मामले में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने का आज यह कहते हुए विरोध किया कि यह मुद्दा विवादास्पद है और उनकी पार्टी मृत्युदंड के विरुद्ध है।

लाहौर। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने जासूसी के मामले में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने का आज यह कहते हुए विरोध किया कि यह मुद्दा विवादास्पद है और उनकी पार्टी सैद्धांतिक तौर पर मृत्युदंड के विरूद्ध है। बिलावल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव का यह मुद्दा विवादास्पद है। उसे यहां होना नहीं चाहिए था।’’

यह याद करते हुए कि उनके नाना जुल्फीकार अली भुट्टो को भी मृत्युदंड दिया गया था, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सैद्धांतिक रूप से मृत्युदंड के विरूद्ध है। पीपीपी पंजाब के अध्यक्ष और पूर्व संघीय सूचना मंत्री कमर जमा कैरा ने कहा कि जाधव के मृत्युदंड पर भारत की प्रतिक्रिया स्वभाविक है। उन्होंने कहा, ‘‘वाकई, नवाज शरीफ सरकार जाधव पर आरोपपत्र के बारे में दुनिया को बताने में विफल रही है। यदि भारत ने ऐसे किसी पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा होता तो उसने दुनिया में ढेर सारा प्रचार किया होता।’’ पाकिस्तान के पूर्व अटार्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने कहा कि जाधव अपनी सजा के खिलाफ सेना प्रमुख एवं उच्चतम न्यायालय के सामने समीक्षा अपील दायर कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी याचिका खारिज होने की स्थिति में, वह राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर सकता है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़