मोनिका लेविंस्की मामला पर बोले क्लिंटन कहा, ‘20 साल से हर दिन भुगत रहा हूं ‘

bill clinton says no private apology to monica lewinsky necessary
[email protected] । Jun 6 2018 6:22PM

र्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने स्वीकार किया कि इस हफ्ते की शुरूआत में मोनिका लेविंस्की के बारे में एक शो में पूछे गए सवालों पर जवाब देना उन्हें रास नहीं आया ।

वॉशिंगटन । पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने स्वीकार किया कि इस हफ्ते की शुरूआत में मोनिका लेविंस्की के बारे में एक शो में पूछे गए सवालों पर जवाब देना उन्हें रास नहीं आया । क्लिंटन ने कहा , ‘‘20 वर्ष पहले जो हुआ वह काफी दुखदायक था। ’’ उन्होंने कहा कि ‘‘ उसके बाद से हर दिन उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ा ।

एनबीसी के ‘‘ टुडे ’’ को दिए साक्षात्कार में क्लिंटन से जब पूछा गया कि व्हाइट हाउस की इंटर्न के साथ यौन संबंधों को लेकर उन्हें 20 वर्ष पहले इस्तीफा दे देना चाहिए था, तो वह गुस्सा हो गए थे । सीबीएस के ‘‘ लेट शो ’’ के हॉस्ट स्टीफन कोलबर्ट ने कल जब क्लिंटन से पूछा कि क्या उन्हें महसूस होता है कि कुछ लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि ‘‘ मी टू ’’ अभियान के दौरान उनकी प्रतिक्रिया ‘‘ गूंगे ’’ जैसी थी। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा , ‘‘ ये मेरे बेहतरीन क्षण नहीं थे। मैं अपने आप से गुस्सा था और ऐसा पहली बार नहीं था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़