दक्षिण फिलीपीन में वैन में बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत

Blast In Philippines Kills At Least Five People
[email protected] । Jul 31 2018 12:11PM

फिलीपीन के एक दक्षिणी द्वीप में संदिग्ध वैन की तलाशी के दौरान शक्तिशाली बम फटने से एक सैनिक और सरकारी मिलिशिया के चार सदस्य मारे गए।

मनीला। फिलीपीन के एक दक्षिणी द्वीप में संदिग्ध वैन की तलाशी के दौरान शक्तिशाली बम फटने से एक सैनिक और सरकारी मिलिशिया के चार सदस्य मारे गए। क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने कहा कि द्वीपीय प्रांत बासीलान पर कोलोनिया गांव में मिलिशिया सेना की एक चौकी के समीप आज तड़के हुए विस्फोट में सरकारी मिलिशया के दो अन्य सदस्य भी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब मिलिशिया सदस्यों ने जांच चौकी पर एक वैन को रोका। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि कार चालक के साथ क्या हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़