विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को बोइंग देगी 10 करोड़ डॉलर की मदद

boeing-offers-100-million-dollar-for-max-crash-victims

कंपनी ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर द्वारा संचालित विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी।

न्यूयार्क। विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि वह दुर्घटना के शिकार हुए दो 737 मैक्स विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर रूपये की मदद देगी। 

इसे भी पढ़ें: रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप प्रशासन से चीन की कंपनियों को सेटेलाइट बेचे जाने पर जानकारी मांगी

कंपनी ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर द्वारा संचालित विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी। दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़