फ्लोरिडा में तीन महीने रहने के बाद Brazil लौटे Bolsonaro
ऐसा करके उन्होंने राष्ट्रपति की पट्टिका अपने उत्तराधिकारी लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा को सौंपने की परंपरा तोड़ दी। लुला डा सिल्वा अक्टूबर में हुए चुनाव में करीब तीन दशक पहले ब्राजील के लोकतंत्र बनने के बाद से सबसे कम अंतर से जीते थे।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो फ्लोरिडा में तीन महीने रहने के बाद बृहस्पतिवार को यहां लौट आए। वह फिर से राजनीति में भूमिका निभाना चाहते हैं। बोलसोनारो राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने से ऐन पहले ब्राजील से चले गये थे। ऐसा करके उन्होंने राष्ट्रपति की पट्टिका अपने उत्तराधिकारी लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा को सौंपने की परंपरा तोड़ दी। लुला डा सिल्वा अक्टूबर में हुए चुनाव में करीब तीन दशक पहले ब्राजील के लोकतंत्र बनने के बाद से सबसे कम अंतर से जीते थे।
अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान बोलसोनारो मुख्यत: खबरों से दूर रहे। हालांकि उन्होंने ब्राजील से आये और रुढ़िवादी लोगों को अनेक भाषण दिये। तीन दशक में पहली बार बोलसोनारो के पास कोई पद नहीं है। उन्होंने सोमवार को टेलीविजन नेटवर्क जोवेम पैन से कहा, ‘‘मेरे पास कोई अधिकार नहीं है, लेकिन मैं सेवानिवृत्त नहीं हुआ हूं।’’
संघीय जिले के सुरक्षा सचिवालय ने बोलसोनारो के आने से पहले सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा में लगाया और एस्प्लेनेड ऑफ मिनिस्ट्रीज को बंद कर दिया गया ताकि बोलसोनारो के समर्थकों को प्रवेश करने से रोका जा सके। लुला के पद संभालने के करीब एक सप्ताह बाद आठ जनवरी को बोलसोनारो के अनेक समर्थक राजधानी की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों में घुस गये थे और उन्होंने वहां तोड़फोड़ की। वे नये राष्ट्रपति के सत्ता छोड़ने की मांग कर रहे थे।
अन्य न्यूज़