दक्षेस नेताओं की बैठक के बीच फिलिपीन में बम विस्फोट

[email protected] । Apr 29 2017 4:04PM

मनीला में दक्षेस नेताओं की बैठक हो रही है और इसी बीच वहां पाइप बम विस्फोट हुआ है हालांकि अधिकारियों ने इसके दक्षेस नेताओं की बैठक से संबंधित होने से इंकार किया है।

मनीला। मनीला में दक्षेस नेताओं की बैठक हो रही है और इसी बीच वहां पाइप बम विस्फोट हुआ है हालांकि अधिकारियों ने इसके दक्षेस नेताओं की बैठक से संबंधित होने से इंकार किया है। इस विस्फोट में 14 व्यक्ति घायल हो गए हैं। यह विस्फोट शुक्रवार को देर रात भारी सुरक्षा वाले उस परिसर से पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां दक्षेस नेताओं की बैठक हो रही है। पुलिस की महिला प्रवक्ता किंबरली मोलिटास ने बताया कि यह घर में बना हुआ पाइप बम था और कम शक्ति वाले विस्फोटक इसमें भरे हुए थे। इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मोलिटास ने बताया कि इस विस्फोट में 14 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें से छह का इलाज मामूली जख्म के लिए किया गया। इन लोगों को घर भेज दिया गया है। वहीं, आठ अभी भी अस्पताल में हैं, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। राष्ट्रपति रोडरिगो दुतेर्ते के प्रवक्ता अरनेस्टो अबेला ने एक बयान में कहा, ‘‘इस घटना का दक्षेस सम्मेलन से किसी भी तरह का संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे लोगों को आश्वस्त करते हैं कि सुरक्षा व्यवस्था आज के कार्यक्रम के लिए पुख्ता है और लोगों से हम इस संबंध में पूरी समझदारी और सहायता की अपेक्षा रखते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़