कोरियाई प्रायद्वीप में सड़क और रेलवे मोर्ग जोड़ने पर सहमत हुए दोनों कोरियाई देश

both-korean-countries-agreed-to-add-road-and-railway-routes-to-the-korean-peninsula
[email protected] । Dec 26 2018 12:16PM

अधिकारियों और उत्तर कोरिया में जन्मे पांच लोगों सहित करीब 100 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को ले जा रही नौ डिब्बे वाली विशेष ट्रेन सुबह सियोल रेलवे स्टेशन से रवाना होती नजर आई।

सियोल। दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों को बांटने वाले कोरियाई प्रायद्वीप में सड़क और रेलवे मार्ग को एक बार फिर जोड़ने के लिए आयोजित शिला न्यास समारोह के लिए बुधवार को उत्तर कोरिया रवाना हुआ। यह समारोह ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब दोनों कोरियाई देशों के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत रुकी हुई है।

इसे भी पढ़ें- चुनावों से पहले जारी हुआ सर्वे, बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे इज़राइल के PM

अधिकारियों और उत्तर कोरिया में जन्मे पांच लोगों सहित करीब 100 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को ले जा रही नौ डिब्बे वाली विशेष ट्रेन सुबह सियोल रेलवे स्टेशन से रवाना होती नजर आई। यहां से उत्तर कोरियाई सीमा शहर केयसोंग तक का रास्ता दो घंटे का है।

इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों पर इमरान ने कहा- सुनिश्चित करूंगा, नए पाक में मिले बराबरी का दर्जा

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन प्योंगयाग में (सितम्बर में) अपनी तीसरी शिखर वार्ता के दौरान साल के अंत में यह समारोह आयोजित किए जाने पर सहमत हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़