Brazil plane accident: ब्राजील में विमान हादसे में 62 लोगों की हुई मौत
हादसा ब्राजील के साओ पाउलो के पास हुआ है। जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान है। इस विमान में जितने भी लोग सवार थे सभी की मौत हो गई है। ये हादसा जहां हुआ वहा भी एक घर था, जो क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि घर में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। शनिवार की देर रात ये विमान हादसा हुआ है जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 62 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक की हादसा ब्राजील के साओ पाउलो के पास हुआ है।
बता दें कि जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान है। इस विमान में जितने भी लोग सवार थे सभी की मौत हो गई है। ये हादसा जहां हुआ वहा भी एक घर था, जो क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि घर में कोई हताहत नहीं हुआ है।
विमानन कंपनी वीओईपीएएसएस ने एक बयान में कहा, कंपनी को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उड़ान संख्या 2283 में सवार सभी 61 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस समय, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराना वीओईपीएएसएस की प्राथमिकता है। कंपनी हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रही है।
अन्य न्यूज़