फिलीपीन में ट्रक लुढ़कने से दुल्हन सहित 13 लोगों की हुई मौत

bride-to-be-among-13-killed-in-philippine-truck-accident

सैन फर्नान्दो शहर के पुलिस अधिकारी विक्टर क्विनाओ ने बताया कि पूर्वी कैमेराइन्स सूर प्रांत में शनिवार को एक ट्रक 53 यात्रियों को लेकर जा रहा था। राजमार्ग पर नियंत्रण खोने की वजह से ट्रक नीचे की ओर लुढ़क गया और 13 लोगों की मौत हो गई।

मनीला। फिलीपीन में पर्वतीय मार्ग पर एक ट्रक नीचे की ओर लुढ़क गया जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक होने वाली दुल्हन तथा चार और पांच साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। सैन फर्नान्दो शहर के पुलिस अधिकारी विक्टर क्विनाओ ने बताया कि पूर्वी कैमेराइन्स सूर प्रांत में शनिवार को एक ट्रक 53 यात्रियों को लेकर जा रहा था। राजमार्ग पर नियंत्रण खोने की वजह से ट्रक नीचे की ओर लुढ़क गया और 13 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने जयशंकर को लिखा पत्र, ‘‘सभी महत्वपूर्ण मुद्दों’’ पर बातचीत की पेशकश की

ट्रक में सवार लोग फिलिपिनो में, विवाह से पूर्व होने वाले एक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। क्विनाओ ने कहा कि जब ट्रक नीचे की ओर लुढ़का तब उसमें सवार कुछ लोग उससे बाहर, झटके से गिर पड़े और कुछ कुचल भी गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय सरकार का यह ट्रक मिट्टी और रेत लाने-ले जाने के काम आता था। ऐसा लगता है कि इसे समारोह के लिए भाड़े पर लिया गया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़