ISIS से निपटने के लिए ब्रिटेन ने बनाया ऑनलाइन टूल

Britain unveils new tool to tackle online terrorist content
[email protected] । Feb 14 2018 9:37PM

ब्रिटिश सरकार ने एक नयी प्रौद्योगिकी विकसित की है जिससे आईएसआईएस के ऑनलाइन दुष्प्रचार और हिंसक वीडियो के बारे में तत्काल पता चल जाएगा।

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने एक नयी प्रौद्योगिकी विकसित की है जिससे आईएसआईएस के ऑनलाइन दुष्प्रचार और हिंसक वीडियो के बारे में तत्काल पता चल जाएगा। ब्रिटिश गृह कार्यालय और लंदन की कंपनी ‘एएसआई डाटा साइंस’ द्वारा विकसित इस प्रौद्योगिकी के जरिए ऐसे किसी भी वीडियो या ऑडियो के बारे में पता किया जा सकेगा जिसका संबंध आईएसआईएस के दुष्प्रचार से होगा।

गृह कार्यालय ने एक बयान में कल कहा कि उसका यह नया ऑनलाइन टूल आईएसआईएस की 94 फीसदी ऑनलाइन सामग्री का पता लगा सकेगा। ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने इस नए ऑनलाइल टूल का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि इस तरह की आधुनिक प्रौद्योगिकी से आतंकवादियों की गतिविधियों को काफी हद तक बाधित किया जा सकता है।’’ उन्होंने पिछले सप्ताह सिलिकन वैली में आयोजित ‘डिजिटल फोरम’ में इस प्रौद्योगिकी के बारे में ऐलान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़