ब्रेग्जिट का महत्वपूर्ण मतदान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के पक्ष में रहा

British PM survives key Brexit vote
[email protected] । Jul 18 2018 1:42PM

यूरोपीय संघ को छोड़ने की रणनीति को लेकर अपनी विभाजित पार्टी को एकजुट करने के प्रयास कर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे संसद में एक और महत्वपूर्ण ब्रेग्जिट मतदान को अपने पक्ष में कराने में सफल रहीं।

लंदन। यूरोपीय संघ को छोड़ने की रणनीति को लेकर अपनी विभाजित पार्टी को एकजुट करने के प्रयास कर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे संसद में एक और महत्वपूर्ण ब्रेग्जिट मतदान को अपने पक्ष में कराने में सफल रहीं।

पार्टी के ही सांसदों ने भविष्य की व्यापार नीति विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव दिया था जिसे कजर्वेटिव सरकार कल गिराने में सफल रही। संशोधन यदि पारित हो जाता तो इससे मे की ब्रेग्जिट रणनीति गड़बड़ा जाती और खुद उन पर दबाव बढ़ जाता।

सत्तापक्ष के एक दर्जन सांसदों ने विद्रोह करते हुए संशोधन पेश किया था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। पार्टी सांसदों के इस कदम से प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की आशंका पैदा हो गई थी जो 301 के मुकाबले 307 वोटों से संशोधन गिरने की वजह से समाप्त हो गयी । 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़