पेरू में दर्दनाक हादसा, अचानक बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत

[email protected] । Apr 1 2019 12:46PM
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी लेविस मेजिया ने कहा, ‘‘आग ने कम से कम 20 लोगों की जान ले ली।’’ लीमा के उत्तरी सैन मार्टिन डी पोरेस जिले में फियोरी टर्मिनल पर आग लगी।
लीमा। पेरु के एक परिवहन टर्मिनल पर रविवार रात एक बस में आग लगने से कम-से-कम 20 लोग मारे गए और लगभग 12 लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि वाहन के पिछले हिस्से में एक विद्युतीय खराबी के कारण आग लगी।
इसे भी पढ़ें: कतर में तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही शांति वार्ता में प्रगति हुई - पाकिस्तान
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी लेविस मेजिया ने कहा, ‘‘आग ने कम से कम 20 लोगों की जान ले ली।’’ लीमा के उत्तरी सैन मार्टिन डी पोरेस जिले में फियोरी टर्मिनल पर आग लगी।
इसे भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के 2 विमानों को पाकिस्तान ने मार गिराया था: कुरैशी
The bus was travelling from Peru's capital #Lima to the northwestern city of #Chiclayo #Fiori https://t.co/0nDZZehGNZ pic.twitter.com/EqvwWrBMMy
— Daily Star (@Daily_Star) April 1, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़