कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग में 650 से अधिक घर जल कर खाक

California wildfire
[email protected] । Jul 30 2018 11:54AM

उत्तर कैलिफोर्निया में 23 जुलाई को लगी भयंकर आग के बाद से 650 से अधिक घर जल कर खाक हो गये हैं। कैलिफोर्निया के दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से अभी 5,000 से अधिक संरचनाओं को खतरा है।

रेडडिंग (कैलिफोर्निया)। उत्तर कैलिफोर्निया में 23 जुलाई को लगी भयंकर आग के बाद से 650 से अधिक घर जल कर खाक हो गये हैं। कैलिफोर्निया के दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से अभी 5,000 से अधिक संरचनाओं को खतरा है। गुरुवार को आग तेजी से फैली और इसने सैन फ्रांस्सिको से करीब 230 मील उत्तर में स्थित रेडडिंग शहर को अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आग की तेजी कम हुई है और इसपर काबू पा लिये जाने की उम्मीद है। जंगल में लगी भयानक आग के कारण करीब 10 हजार लोगों को अपना घर छोड़ने पर विवश होना पड़ा। इस घटना में दो दमकलकर्मी और दो बच्चे एवं उनकी दादी मां की मौत हो गयी है।एक और व्यक्ति मृत मिला लेकिन अधिकारियों ने उसकी पहचान जारी नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़