परमाणु हथियारों के लिए ट्रंप पर भरोसा नहीं कर सकतेः हिलेरी

[email protected] । Jul 29 2016 5:36PM

डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को गर्म-मिजाज बताते हुए कहा कि परमाणु हथियार को ले कर उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

फिलाडेल्फिया। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को गर्म-मिजाज बताते हुए कहा कि परमाणु हथियार को ले कर उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। हिलेरी ने वैश्विक नेतृत्व और सैन्य शक्ति के साथ अमेरिका के समावेशी विकास की अपनी दृष्टि पेश करते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि आर्थिक पीड़ा, हिंसा और आतंकवाद के बीच राष्ट्र ‘‘फैसले की घड़ी’’ से रूबरू है।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने अपना नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘एक बार फिर अमेरिका फैसले की घड़ी से सम्मुख है। शक्तिशाली ताकतें हमें तोड़ना चाह रही हैं। और हमारे संस्थापकों की तरह कोई गारंटी नहीं है। यह सचमुच हम पर है। हमें फैसला करना है कि क्या हमें एकजुट हो कर काम करना है ताकि हम सभी एक साथ आगे बढ़ें।’’ उन्होंने अमेरिकी जनता से कहा कि वह एक ऐसी अमेरिकी अर्थव्यवस्था बनाएंगी जिसमें सिर्फ कुछ को नहीं, बल्कि हर किसी को रोजगार मिलेगा और जहां ‘‘नफरत पर प्यार की जीत होगी।’’ उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे ही देश के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फार्गो सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘पूरी विनम्रता, दृढ़ता औरअमेरिका की संभावनाओं में बेइंतहा यकीन के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं।’’ इसी के साथ वेल्स फार्गो सेंटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

हिलेरी ने ट्रंप पर हमला करते हुए उन्हें मेहनतकशों से छल कर धनी बना एक तुच्छ व्यक्ति बताया जो खौफ की सौदागरी करते हैं और जिनमें अमेरिका का कमांडर इन चीफ बनने वाला मिजाज नहीं है। डेमोक्रेट नेता ने कहा, ''जब एक रिपोर्टर ने उनसे कठिन सवाल पूछा। जब किसी चर्चा में उन्हें चुनौती दे दी गई। जब वे किसी रैली में किसी प्रदर्शनकारी को देखते हैं। वह जरा से उकसावे पर गुस्सा जाते हैं। कल्पना करें कि वह ओवल ऑफिस में किसी वास्तविक संकट से जूझ रहे हैं। परमाणु हथियारों के साथ ऐसे शख्स पर हम भरोसा नहीं कर सकते जिसे किसी ट्वीट से उकसाया जा सकता है।’’ हिलेरी ने कहा, ‘‘खुद से पूछें: क्या डोनाल्ड ट्रंप में कमांडर-इन-चीफ बनने का मिजाज है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, और यहां उनका एक जुमला है, ‘मैं जनरलों के मुकाबले आईएसआईएस के बारे में ज्यादा जानता हूं।’ नहीं, डोनाल्ड, आप नहीं जानते।’’ हिलेरी ने आरोप लगाया कि ट्रंप अमेरिकियों को विभाजित करना चाहते हैं। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने कहा, ‘‘हमने उनके कन्वेंशन में पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप को सुना। वह हमें बांटना चाहते हैं..वह चाहते हैं कि हम भविष्य से डरें और एक दूसरे से डरें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेमोक्रैट, रिपब्लिकन और निर्दलियों के लिए राष्ट्रपति होउंगी। संघर्षशीलों, प्रयत्नशीलों और कामयाब लोगों के लिए..तमाम अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति होंउंगी।’’ हिलेरी ने कहा, ‘‘किसी राष्ट्रपति को पुरूषों और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए जो हमारे देश की सेवा के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के धक्कम-पेल से नहीं निबट सकते।

हिलेरी ने कहा कि अगर अमेरिकी देश को सुरक्षित रखने के बारे में गंभीर हैं तो वे ऐसा राष्ट्रपति बरदाश्त नहीं कर सकते हैं जो गन लॉबी के पाकेट में हो। उन्होंने यह बात बंदूक नियंत्रण कानून के ट्रंप के विरोध के संबंध में कही। ‘‘आज रात मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि हम किस तरह से सभी अमेरिकियों को बेहतर जिंदगियां देने वाले हैं। राष्ट्रपति के तौर पर मेरा प्राथमिक मिशन अमेरिका में ज्यादा अवसरों का सृजन करने और ज्यादा वेतन वाली अच्छी नौकरियों का सृजन करने का है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हमारा देश किन चीजों के खिलाफ है लेकिन हम भयभीत नहीं हैं। हर बार की तरह हम इस चुनौती के सामने खड़े होंगे।’’

हिलेरी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम कोई दीवार नहीं बनाएंगे, बल्कि हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, जहां हर किसी को अच्छी नौकरी मिल सकती है। और हम उन लाखों प्रवासियों की नागरिकता के मार्ग को प्रशस्त करेंगे, जो पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमें बाकी दुनिया से काट देना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि हम भविष्य से और एक-दूसरे से डरें।’’ हिलेरी ने कहा, ‘‘हम किसी धर्म पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और उसे हराने के लिए सभी अमेरिकियों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ हिलेरी ने एक समग्र आव्रजन सुधार का वादा करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था का विकास होगा और परिवार एक साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां लाखों मेहनती प्रवासी हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। उन्हें बाहर निकाल देना खुद को हराने वाला और अमानवीय होगा।’’ हिलेरी ने यह भी कहा कि देश को सुरक्षित रखना और इस काम को करने वाले लोगों को सम्मान देना उनकी उच्चतम प्राथमिकता में होगा। ट्रंप पर तंज कसते हुए हिलेरी ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि वह अमेरिका को एक बार फिर महान बनाना चाहते हैं। उन्हें इसकी शुरूआत चीजों के अमेरिका में निर्माण के साथ करनी चाहिए।’’ हिलेरी ने कहा, ‘‘जरा मुझे समझाइए कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ का कौन सा हिस्सा उन्हें कोलोरेडो के बजाय चीन में गठजोड़ करने की प्रेरणा देता है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की तस्वीरों के फ्रेम भारत में निर्मित हैं। हिलेरी ने अपने भाषण में अपने प्राइमरी प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स के योगदान को रेखांकित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़