कनाडा एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर 2021 तक लगाएगा प्रतिबंध

canada-government-ban-single-use-plastic-as-early-as-2021

अधिकारी ने बताया कि विज्ञान आधारित समीक्षा के आधार पर प्रतिबंधित विशिष्ट सामान की सूची बनाई जाएगी लेकिन वे पानी की बोतलों, प्लास्टिक के थैलों और स्ट्रॉ जैसी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।

टोरंटो। कनाडा सरकार एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर 2021 तक प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार देर शाम बताया कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार को इससे संबंधित घोषणा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: PIA की उड़ान की यात्री ने शौचालय समझकर आपातकालीन निकास द्वार खोला

अधिकारी ने बताया कि विज्ञान आधारित समीक्षा के आधार पर प्रतिबंधित विशिष्ट सामान की सूची बनाई जाएगी लेकिन वे पानी की बोतलों, प्लास्टिक के थैलों और स्ट्रॉ जैसी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रूडो सरकार यूरोपीय संघ के कदम पर विचार कर रही है और उसके मॉडल से प्रेरणा ले रही है। यूरोपीय संघ की संसद ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर व्यापक रूप से प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मार्च में मतदान किया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़