कनाडा मजबूत, एकजुट भारत का समर्थन करता है: क्रिस्टिया फ्रीलैंड
[email protected] । Feb 23 2018 8:30AM
कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि उनका देश मजबूत और एकजुट भारत का समर्थन करता है और विविधता से परिपूर्ण एवं बहुलतावादी समाज पर उसे गर्व है
नयी दिल्ली। कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि उनका देश मजबूत और एकजुट भारत का समर्थन करता है और विविधता से परिपूर्ण एवं बहुलतावादी समाज पर उसे गर्व है। फ्रीलैंड ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू अपने खालिस्तान समर्थित रुख के कारण विवादों का सामना कर रहे हैं। फ्रीलैंड ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई।
कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैंने (भारतीय) विदेश मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा की और मैं यह टिप्पणी करने का काम उन पर छोड़ती हूं कि वह बैठक को किस तरह से देखती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमने बहुत रचनात्मक और उपयोगी बातचीत की।’ उन्होंने सुरक्षा, रणनीति, अर्थव्यवस्था, विकास, ऊर्जा और संसाधन की स्थिति का विश्लेषण करने वाले थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
एक अधिकारी के मुताबिक त्रुदू ने कल पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात के दौरान इस बात का आश्वासन दिया कि उनका देश भारत या किसी और जगह पर अलगाववाद को शह नहीं देगा। उन्होंने अधिक सहयोग की वकालत की। फ्रीलैंड ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री (त्रुदू) ने कई मौकों पर देश में और यात्राओं के दौरान कहा है कि कनाडा सरकार की विदेश नीति मजबूत और एकजुट भारत के पक्ष में है। सभी तरह के आतंकवाद की निंदा को लेकर भी हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है।’
त्रुदू के शिष्टमंडल में शामिल फ्रीलैंड ने कहा कि कनाडा को वास्तव में अपने विविधता से भरे समाज पर गर्व है और वह सभी समुदायों के कनाडाई लोगों का स्वागत करता है, जो विभिन्न पृष्ठभूमि और विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इस बात पर गर्व है कि भारत में हमारे उच्चायुक्त आपके प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से गुजराती में बात कर सकते हैं। हमें लगता है कि वह ऐसे एकमात्र उच्चायुक्त हैं जो ऐसा कर सकते है। और यह अपने आप में अनूठी चीज है। कनाडा में उल्लेखनीय समुदायों में सिख समुदाय का भी नाम है, जिसकी जड़ें भारत में हैं और इस समुदाय का हमारे देश में बहुत अधिक योगदान है।’
फ्रीलैंड ने कहा, ‘भारत को सफल, बहुलतावादी, विविधता से परिपूर्ण लोकतंत्र होने पर गर्व है। कनाडा में भी हमें इस बात के लिए खुद पर गर्व है। हमारा समाज विविधता से भरा है। हमें यह कहने में गर्व की अनुभूति होती है कि हमारी विविधता हमारी (ताकत) है। हमें वास्तव में सचमुच बहुत गर्व है।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़