आईएस में शामिल होने की कोशिश के आरोप में कनाडाई व्यक्ति दोषी करार

[email protected] । Jun 20 2017 2:02PM

कनाडा में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के देश से बाहर जाने पर रोक लगाने के कानून के तहत चल रही सुनवाई के दौरान पहली बार 29 वर्षीय एक कनाडाई नागरिक को दोषी पाया गया।

ओटावा। कनाडा में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के देश से बाहर जाने पर रोक लगाने के कानून के तहत चल रही सुनवाई के दौरान पहली बार 29 वर्षीय एक कनाडाई नागरिक को दोषी पाया गया। इस्माईल हबीब इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने सीरिया गया था। वर्ष 2015 में वह पुलिस जांच के दायरे में आया था और पुलिस ने पिछले साल उसे गिरफ्तार किया था। इस्माइल के पिता अफगानी और मां कनाडा की है।

उसकी पत्नी और दो बच्चे कथित तौर पर युद्धग्रस्त देश में हैं। बचाव पक्ष ने दलील दी थी कि पुलिस ने उससे बहका कर यह कबूल करवाया कि वह विदेश आईएस में शामिल होने और अल्लाह के लिए मरने गया था। अभियोजक लीन डेकेरी ने कहा कि वह फैसले से संतुष्ट हैं जबकि बचाव पक्ष के वकील चार्ल्स मोनपेतीत ने कहा कि यह थोड़ा चौंकाने वाला है। सजा का ऐलान अगस्त में सुनवाई के दौरान किया जाएगा। कनाडा आतंकी अधिनियम के तहत हबीब को 10 साल तक की सजा हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़