डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में आठ लोगों को लेकर मालवाहक विमान लापता

cargo-plane-missing-with-eight-people-in-democratic-republic-of-congo
[email protected] । Oct 11 2019 4:10PM

प्राधिकरण के महानिदेशक जेन मपुंगा ने एक वक्तव्य में जानकारी कि विमान में चालक दल के चार सदस्य और अन्य चार व्यक्ति सवार थे और राष्ट्रपति के लिए साजो-सामान लेकर जा रहे थे।

किन्शासा। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति फेलिक्स शीसेकेडी की हवाई यात्रा में शामिल एक मालवाहक विमान लापता हो गया है। कांगो के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने बताया कि गुरुवार को गोमा शहर से उड़ान भरने के 59 मिनट बाद वायुयान नियंत्रकों का एंतोनोव-72 से संपर्क टूट गया।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के नए विमान को उड़ाएंगे वायुसेना के पायलट, एयर इंडिया के पास होगा रखरखाव का जिम्मा

प्राधिकरण के महानिदेशक जेन मपुंगा ने एक वक्तव्य में जानकारी कि विमान में चालक दल के चार सदस्य और अन्य चार व्यक्ति सवार थे और राष्ट्रपति के लिए साजो-सामान लेकर जा रहे थे। विमान में छह घंटे के लिए पर्याप्त ईंधन था और उसे दोपहर तक किन्शासा में उतरना था। मपुंगा ने बताया कि विमान के निर्धारित मार्ग में उसका पता नहीं चल पाया है। तलाशी अभियान के आदेश दिए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: विकाराबाद में ट्रेनर विमान क्रैश, पायलट की मौत

राष्ट्रपति शीसेकेडी देश के पूर्वी भाग की चार दिनों की यात्रा के बाद गुरुवार शाम को किन्शासा लौट आए हैं। एंतोनोव विमानों की दुर्घटनाएं कांगो में आम हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़