आतंकी हमलों के बाद स्थिति पर नजर रखे हैं कार्टर: पेंटागन
तुर्की, बांग्लादेश, इराक और सऊदी अरब में लगातार हुए आतंकवादी हमलों के संदर्भ में अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुये हैं।
वाशिंगटन। तुर्की, बांग्लादेश, इराक और सऊदी अरब में लगातार हुए आतंकवादी हमलों के संदर्भ में अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुये हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में तुर्की, बांग्लादेश, इराक और सऊदी अरब में हुये आतंकवादी हमलों के बाद रक्षा मंत्री स्थिति पर करीबी नजर रखे हुये हैं। सभी मामलों में इन हमलों की जिम्मेदारी प्रमाणित नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि यह आईएसआईएल का काम हो सकता है।’’
उन्होंने जोर दे कर कहा कि यह त्रासद घटनाएं बताती हैं कि आईएसआईएल को इराक तथा सीरिया में और अधिक कमजोर कर स्थायी रूप से हराने के लिए गठबंधन के अभियान को तेज करना तथा घृणित विचारधारा का प्रचार रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करना क्यों जरूरी है। आईएसआईएल को और अधिक कमजोर करने से उनकी दुनिया के अन्य हिस्सों में हमले करने की क्षमता सीमित होगी। कुक ने कहा, ‘‘हमले इसलिए किये जा रहे हैं क्योंकि आईएसर्आएल के तथाकथित खलीफा शासन को खत्म करने, प्रमुख शहरों सहित प्रमुख इलाको की वापसी, आईएसआईएल को राजस्व और ईंधन प्रदान करने वाले बुनियादी और आर्थिक ढांचे को नष्ट करने में, गठबंधन बल प्रगति कर रहे हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि आईएसआईएल का फलुजा से नियंत्रण खत्म हो चुका है। यह गुट फलुजा से ही पश्चिमी इराक के ज्यादातर हिस्सों को नियंत्रित करता था और बगदाद पर हमले करता था।
अन्य न्यूज़