सिंगापुर हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिक के पास से 58 कछुए मिलने के बाद मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31 2024 1:37PM
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स‘ की रिपोर्ट के अनुसार, एक अदालत ने अली पर शुक्रवार को अवैध रूप से जानवरों को सिंगापुर में लाने का आरोप लगाया - जो विलुप्तप्राय प्रजाति (आयात और निर्यात) अधिनियम के तहत एक अपराध है।
सिंगापुर में चांगी हवाई अड्डे पर एक भारतीय नागरिक के पास पारगमन के दौरान 50 से अधिक कछुए मिलने के बाद शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। अब्दुल जाफर हाजी अली (40) भारत से जकार्ता की यात्रा कर रहे थे, जब वह बृहस्पतिवार की सुबह यहां रुके, तो अधिकारियों को उनके निजी सामान में 58 कछुए मिले।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स‘ की रिपोर्ट के अनुसार, एक अदालत ने अली पर शुक्रवार को अवैध रूप से जानवरों को सिंगापुर में लाने का आरोप लगाया - जो विलुप्तप्राय प्रजाति (आयात और निर्यात) अधिनियम के तहत एक अपराध है। उस पर अवैध रूप से कछुओं को सिंगापुर में लाने का आरोप है। खबर के अनुसार, अली के मामले का उल्लेख 20 सितंबर को फिर से अदालत में किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़