कातालोनिया आजादी की घोषणा की तैयारी में, स्पेन ने मध्यस्थता की मांग ठुकराई

Catalonia moves to declare independence from Spain on Monday

प्रधानमंत्री मारियानो राजॉय के कार्यालय की ओर से आए वक्तव्य में कहा गया, ‘‘सरकार किसी भी अवैध चीज पर बातचीत नहीं करेगी और ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगी।’’

बार्सिलोना। स्पेन की सरकार ने जहां मध्यस्थता की मांग ठुकरा दी, वहीं दूसरी ओर कातालोनिया ने आजादी का दबाव बनाए रखा है, जिसके बारे में देश के सम्राट का कहना है कि यह राष्ट्रीय स्थिरता के लिए खतरा है।

यूरोपीय संघ ने उत्तरपूर्वी क्षेत्र में अलगाववादियों और मैड्रिड के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए बातचीत की मांग उठाई थी लेकिन कातालोनिया के नेताओं का कहना है कि वे सोमवार तक आजादी की एकतरफा घोषणा कर देंगे।

 

संकट और गहरा गया क्योंकि कातालोनिया के प्रमुख कार्ल्स पुइग्देमोंत ने सम्राट के दखल की आलोचना की और स्पेन की सरकार ने किसी भी संभावित बातचीत से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री मारियानो राजॉय के कार्यालय की ओर से आए वक्तव्य में कहा गया, ‘‘सरकार किसी भी अवैध चीज पर बातचीत नहीं करेगी और ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगी।’’

 

बीते कई दशकों में स्पेन में यह सबसे बड़ा राजनीतिक संकट है। रविवार को प्रतिबंधित जनमत संग्रह में भाग लेने आए कातालोनिया के लोगों को पीटते हुए पुलिस की जो तस्वीरें कैद हुई हैं उससे विश्व भर में चिंता बढ़ गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़