ताइवान में कैथी ड्रैगन विमान को आपात स्थिति में उतारा गया

cathay-dragon-aircraft-in-taiwan
[email protected] । Apr 8 2019 10:27AM

उड़ान भरने के शीघ्र बाद ही विमान में समस्या आ गई थी। कैथी ड्रैगन की मातृ कंपनी कैथी पैसिफिक ने बताया कि काओहसियुंग से हांगकांग जा रहे विमान ‘केए451’ ने दक्षिणी ताइवान शहर में सुरक्षित उतारा गया।

ताइपे। ताइवान से हांगकांग जा रहे कैथी ड्रैगन के एक विमान में तकनीकी समस्या की वजह से उसे आपात स्थिति में उतारा गया। उड़ान भरने के शीघ्र बाद ही विमान में समस्या आ गई थी। कैथी ड्रैगन की मातृ कंपनी कैथी पैसिफिक ने बताया कि काओहसियुंग से हांगकांग जा रहे विमान ‘केए451’ ने दक्षिणी ताइवान शहर में सुरक्षित उतारा गया।

इसे भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ पर चढ़ने वाली मशहूर पर्वतारोही की खाई में गिरने से मौत

ताइवान के सिविल एयरोनॉटिक्स एडमिनिस्ट्रेशन (सीएए) के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि ‘ इंजन में तकनीकी खराबी’ आने के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। उन्होंने विमान के पक्षी से टकराने संबंधी मीडिया में आयी खबरों से इंकार किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़