जर्मनी की चांसलर एजेंला ने मेक्सिको में व्यापार मुद्दे पर चर्चा की

[email protected] । Jun 10 2017 12:03PM

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो से देश के दो सबसे जटिल विषयों- पत्रकारों की हत्या एवं लोगों के लापता होने पर चर्चा की।

मेक्सिको सिटी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो से देश के दो सबसे जटिल विषयों- पत्रकारों की हत्या एवं लोगों के लापता होने पर चर्चा की। एंजेला ने कहा कि वह पत्रकारों की रक्षा करने संबंधी कदमों के बारे में जानकर खुश हैं। मेक्सिको में इस साल अब तक छह पत्रकारों की हत्या हो चुकी है।

एंजेला ने मेक्सिको सिटी में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें ब्रिटेन की नई सरकार के गठन के बाद कुछ ही दिनों में यूरोपीय संघ से देश से बाहर निकलने के संबंध में बैठकें शुरू होने की उम्मीद है। दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग के अनुसार उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते पर फिर से होने वाली वार्ता को लेकर आशा व्यक्त की। पेन्या नीटो ने उम्मीद जताई कि मेक्सिको और यूरोपीय संघ के बीच ‘‘वैश्विक’’ समझौते को इस साल के अंत में अंतिम रूप दिया जा सकता है। एजेंला दो दिवसीय यात्रा पर मेक्सिको में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़