अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, चीफ ऑफ स्टाफ करेंगे कुशनेर की सुरक्षा मंजूरी पर फैसला

Chief of staff will decide on Kushner''s safety clearance, says Trump
[email protected] । Feb 24 2018 11:04AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अपने दामाद जारेड कुशनेर के भविष्य के संबंध में कोई फैसला नहीं करेंगे और इस मामले को चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली पर छोड़ते हैं।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अपने दामाद जारेड कुशनेर के भविष्य के संबंध में कोई फैसला नहीं करेंगे और इस मामले को चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली पर छोड़ते हैं। ट्रंप ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं जनरल केली को इस पर निर्णय करने दूंगा। वह वहीं करेंगे जो देश के लिए उचित होगा। मुझे कोई संदेह नहीं है, वह सही निर्णय लेंगे।’

एक प्रश्न के जवाब में ट्रंप ने अपने मुख्य सलाहकार एंव रिश्ते में दामाद जारेड की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इजराइल और फिलस्तीन के बीच शांति वार्ता की दिशा में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सुरक्षा मंजूरी का तंत्र पुराना है, चरमरा गया है और इसमें बहुत समय लगता है। ट्रंप ने कहा, ‘जारेड ने बेहतरीन काम किया है। मुझे लगता है उसे गलत तरीके से लिया जा रहा है। वह उच्च गुणवत्ता वाला व्यक्ति है।’

 

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी इवांका और दामाद जारेड दोनों उनके सलाहकार हैं, वे कोई वेतन नहीं लेते, लेकिन उनमें देश की सेवा का गजब का जज्बा है। उन्होंने कहा, ‘हम वास्तव में बड़ा काम कर रहे हैं। यरूशलम का मामला काम करने के लिए सही है। हम उसे चर्चा से बाहर ले गए । लेकिन जारेड कुशनेर इन सब के बीच हैं। वह समझौता कराने में असाधारण व्यक्ति हैं। और अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो यह देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण बात होगी।’ ट्रंप ने कहा कि उन्हे चरमराई हुई व्यवस्था मिली है। यह वो तंत्र है जहां सुरक्षा मंजूरी मिलने में महीनों लग जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़