ब्रिटेन में सड़क पर जश्न मना रहे लोगों पर गोलीबारी, 10 जख्मी

children-among-10-people-injured-after-incident-in-moss-side-area-in-manchester
[email protected] । Aug 13 2018 10:11AM

ब्रिटेन में मैनेचस्टर शहर के मॉस साइड इलाके में सड़क पर जश्न मना रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी गई जिसमें दो बच्चों समेत 10 लोग जख्मी हो गए।

लंदन। ब्रिटेन में मैनेचस्टर शहर के मॉस साइड इलाके में सड़क पर जश्न मना रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी गई जिसमें दो बच्चों समेत 10 लोग जख्मी हो गए। आज तड़के क्लेयरमोंट रोड पर सशस्त्र पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि नौ घायलों के पेलेट लगने जैसे चोट के निशान हैं जो गंभीर नहीं लगते। 10वें व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसका पैर जख्मी हुआ है।

शहर के एलेक्जेंड्रा पार्क में इस सप्ताहांत के कैरीबियन कार्निवल के पहले दिन के बाद पार्टी के दौरान गोलीबारी की घटना हुई। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य अधीक्षक वसीम चौधरी ने बताया कि घायलों को आज दिन में इलाज के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोलीबारी ‘एक धृष्टतापूर्ण करतूत है’ जिसके भयानक नतीजे हो सकते थे। पुलिस ने कहा कि अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की हालत स्थिर है लेकिन गंभीर बनी हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह भी पेलेट लगने की वजह से जख्मी हुआ है।

कैरीबियन कार्निवल 1972 से हर गर्मियों में मनाया जाता है जो हजारों लोगों को आकर्षित करता है। घटनास्थल के नजदीक रहने वाले भारतीय मूल के निक सिन्हा ने कहा कि आमतौर पर कार्निवल शांतिपूर्ण गुजरता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़