चीन में ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ हो रही बेईज्जती, कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट पार्ट से लिया जा रहा नमूना

china covid-19 test
निधि अविनाश । Jan 22 2022 6:51PM

चीन में कोरोना का एनल टेस्ट काफी विवादित है। इसमें कोरोना से संक्रमित इंसान के प्राइवेट पार्ट के 5 सेंटीमीटर अंदर तक टेस्टिंग किट को घुसाया जाता है। जांच से पहले स्वेब किट को तोड़ दिया जाता है। इससे पहले भी चीन ऐसे टेस्ट के लिए खबरों में बना था जिससे काफी विवाद हुआ था।

दुनिया में कोरोना महमारी तेजी से फैलने के लिए चीन को जिम्मेदार माना जा रहा है। वुहान से फैला यह वायरस अब पूरे देश में फैल चुका है। वायरस चीन से फैला है या नहीं इस बात को तो यह देश कभी नहीं मानेगा लेकिन पूरी दुनिया इसी देश पर महामारी के फैलने का टीकरा फोड़ रही है। वैक्सीन के आने के बाद भी कोरोना के नया संक्रमण आते जा रहा है। डेल्टा के बाद अब ओमिक्रोन वेरिएंट के आने से कई लोगों की मौत हो गई है। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद से काफी तबाही मच गई है। हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। इस बीच चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलपिंक शुरू होने वाले है और चीन खिलाड़ियों और एथलीटों के साथ काफी सख्ती से पेश आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने निलंबित की फ्लाइट्स तो अमेरिका ने ऐसे लिया बदला, 30 जनवरी से लागू होगा बड़ा फैसला

बताया जा रहा है कि, बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) से पहले चीन खिलाड़ियों और एथलीटों का कोरोना टेस्ट कराएगा लेकिन इसमें सबसे शर्मनाक बात यह है कि, खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करने के लिए सैंपल उनके प्राइवेट पार्ट से लिया जा रहा है। पिछले साल भी चीन ने एनल स्वैब टेस्ट किया था जिससे वह काफी विवादों में आ गया था। अब जब ओलंपिक के लिए खिलाड़ी आए है तो उन्हें इस शर्मनाक टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। चीन इस विवादित टेस्ट को काफी सुरक्षित और सही तरीका बता रहा है।

ऐसे होता है एनल टेस्ट

चीन में कोरोना का एनल टेस्ट काफी विवादित है। इसमें कोरोना से संक्रमित इंसान के प्राइवेट पार्ट के 5 सेंटीमीटर अंदर तक टेस्टिंग किट को घुसाया जाता है। जांच से पहले स्वेब किट को तोड़ दिया जाता है। इससे पहले भी चीन ऐसे टेस्ट के लिए खबरों में बना था जिससे काफी विवाद हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि, चीन में 4 फरवरी से शीतकालीन ओलपिंक है और इससे पहले कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। चीन अपनी सुरक्षा के लिए एनल स्वैब टेस्ट कर रहा है और पूरे बीजिंग में लॉकडाउन लागू कर दिया है। लोग राशन तक लेने के लिए बाहर नहीं निकल सकते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़