चीन ने कोविड-19 के दो और टीको को वृहद उपयोग की मंजूरी दी, अब टीकाकरण के लिए चार टीके हैं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 26 2021 8:39AM
कैनसिनो बायोलोजिक्स ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है। उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है।
ताइपे। चीन ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 के दो और टीको को वृहद उपयोग की मंजूरी दी और उसके टीकों की संख्या बढ़ गयी है। नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ने कैनसिनो बायोलोजिक्स और सरकारी कंपनी सिनोफार्म के एक-एक टीके को सशर्त मंजूरी दी। दोनों ही टीके आपात उपयोग मंजूरी के तहत पहले ही लोगों के चुनिंदा समूहों में लगाये जा रहे हैं। चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार टीके हैं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना का कोहराम जारी, अब तक संक्रमण के कारण पांच लाख लोगों की हुई मौत
कैनसिनो ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है। उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है। किसी चीनी कंपनी का यह पहला कोविड-19टीका है जिसकी एक खुराक की ही जरूरत होगी। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजिक्स की सहायक कंपनी सिनोफार्म ने कहा कि उसका टीका 72.51 फीसद कारगर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़