चीन में निर्मित दुनिया के सबसे बड़े उभयचर विमान का पहला सफल परीक्षण

china-built-world-s-largest-amphibious-plane
[email protected] । Oct 20 2018 2:28PM

चीन में स्वदेश निर्मित तथा जल और थल दोनों सतहों पर कारगर विमान एजी600 ने शनिवार को पहले परीक्षण के तहत सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की ।

बीजिंग। चीन में स्वदेश निर्मित तथा जल और थल दोनों सतहों पर कारगर विमान एजी600 ने शनिवार को पहले परीक्षण के तहत सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की । इसे दुनिया का सबसे बड़ा विमान कहा जा रहा है। चीन की सरकारी विमानन कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कोरपोरेशन ऑफ चाइना द्वारा निर्मित इस विमान ने हूबेई प्रांत के जिंगमेन में उड़ान भरी और बाद में समुद्र में उतरा।

सरकारी अखबार चाइना डेली ने बताया कि जलस्थलीय विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर झांघे जलाशय से उड़ान भरी और वह करीब 15 मिनट तक हवा में रहा। इस महीने की शुरूआत में इसने 145 किलोमीटर की गति के साथ पानी में चलने का पहला परीक्षण पूरा किया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इसका इस्तेमाल मुख्यत: समुद्री बचाव, वन में आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य और समुद्री निगरानी के लिए किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़