चीन ने जारी किया श्वेत पत्र, किया एससीएस पर दावा

[email protected] । Jul 13 2016 4:14PM

चीन ने आज न्यायाधिकरण के उस फैसले की आलोचना करते हुए एक श्वेत पत्र जारी किया है, जिसने दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में उसके ‘ऐतिहासिक अधिकारों’ को निरस्त कर दिया है।

बीजिंग। चीन ने आज संयुक्त राष्ट्र समर्थित न्यायाधिकरण के उस फैसले की आलोचना करते हुए एक श्वेत पत्र जारी किया है, जिसने दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में उसके ‘ऐतिहासिक अधिकारों’ को निरस्त कर दिया है। श्वेत पत्र जारी करते हुए चीन ने रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र पर अपने अधिकार के दावे को दोहराया और फिलिपीन पर उसके क्षेत्र को अवैध ढंग से कब्जाने का आरोप लगाया। इसमें कहा गया कि दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलिपीन के बीच विवादों के मूल में वे क्षेत्रीय मुद्दे हैं, जो 1970 के दशक में शुरू हुई फिलिपीन की घुसपैठ और कुछ द्वीपों एवं चीन के नांशा कुंदाओ (नांशा द्वीपसमूहों) पर अवैध कब्जे के कारण पैदा हुए हैं।

‘‘चीन और फिलिपीन के बीच दक्षिण चीन सागर को लेकर उपजे प्रासंगिक विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार है चीन’’ शीर्षक वाले दस्तावेज में कहा गया, ‘‘फिलिपीन ने इस तथ्य को छिपाने के लिए और अपने क्षेत्रीय दावे बरकरार रखने के लिए कई बहाने गढ़े हैं।’’ स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन ऑफिस की ओर से जारी श्वेत पत्र में कहा गया कि फिलिपीन का दावा इतिहास और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार आधारहीन है। श्वेत पत्र में कहा गया कि चीन का 2000 साल से दक्षिण चीन सागर पर दावा है और याचिका दायर करने वाला फिलिपीन चीनी क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है। श्वेत पत्र में फिलिपीन पर हमला बोलते हुए कहा गया कि मनीला ने चीन और फिलिपीन के बीच के द्विपक्षीय सहमति को नजरअंदाज करते हुए बार-बार प्रासंगिक विवादों को जटिल करने वाले कदम उठाए हैं, जिससे वे बढ़े ही हैं।

चीन को कूटनीतिक तौर पर एक बड़ा झटका देते हुए स्थायी मध्यस्थता अदालत ने मंगलवार को रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण दक्षिण चीन सागर में इस कम्युनिस्ट देश के दावों को निरस्त कर दिया था। हेग स्थित अदालत ने कहा है कि चीन ने फिलिपीन के संप्रभुता के अधिकारों का उल्लंघन किया है। उसने कहा कि चीन ने कृत्रिम द्वीप बनाकर ‘‘मूंगे की चट्टानों वाले पर्यावरण को भारी नुकसान’’ पहुंचाया है।

चीन ने दक्षिण चीन सागर में अशांति पैदा करने करने के लिए कई बार अमेरिका को दोषी ठहराया है। इस समुद्री मार्ग से वार्षिक तौर पर तीन खरब डॉलर का व्यापार होता है। वियतनाम, फिलिपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस जलक्षेत्र पर दावा करते हैं। श्वेत पत्र में कहा गया कि इसके अलावा, समुद्र के अंतरराष्ट्रीय कानून के विकास के साथ दक्षिण चीन सागर के कुछ नौवहन क्षेत्रों को लेकर चीन और फिलिपीन में नौवहन सीमा-निर्धारण संबंधी विवाद भी पैदा हो गया। इस श्वेत पत्र में कहा गया है कि फिलिपीन ने घुसपैठ और अवैध कब्जा करके चीन के नांशा द्वीपसमूह के कुछ द्वीपों पर सैन्य प्रतिष्ठान बनाए हैं। उसने जानबूझकर चीन की ओर से लगाए गए सर्वेक्षण संकेतक नष्ट कर दिए और एक सैन्य वाहन को अवैध रूप से चलाकर चीन के रेनाई जियाओ द्वीप पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की।

इसके अनुसार, फिलिपीन अवैध तेल एवं गैस अन्वेषण खुदाई एवं निविदा प्रक्रिया चला चुका है और इसने बार-बार चीनी मछुआरों को प्रताड़ित किया और मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर हमला किया। पत्र में कहा गया है कि जनवरी 2013 में, फिलिपीन गणतंत्र की तत्कालीन सरकार ने एकपक्षीय तरीके से दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता शुरू कर दी थी। ऐसा करके उसने द्विपक्षीय वार्ता के जरिए विवादों को सुलझाने के चीन के साथ चल रहे समझौते का उल्लंघन किया। इसमें कहा गया, ‘‘फिलिपीन ने तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा है, कानूनों की गलत व्याख्या की है और बहुत से झूठ गढ़े हैं ताकि दक्षिण चीन सागर में चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकार एवं हितों को नकारा जा सके।’’ आगे श्वेत पत्र में कहा गया है कि फिलिपीन के एकपक्षीय अनुरोध पर स्थापित न्यायाधिकरण का यह अधिकारक्षेत्र नहीं है और इसकी ओर से सुनाए गए फैसले अमान्य हैं तथा ये बाध्यकारी नहीं हैं। चीन ऐसे फैसलों को न तो स्वीकार करता है और न ही मान्यता देता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़