चीन ने स्वदेशी उभयचर विमान की पहली उड़ान का परिचालन किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 24 2017 5:33PM
उभयचर यानी पानी और जमीन दोनों से उड़ान भरने में सक्षम विमान एजी600 (कूट नाम - कुंलोंग) दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के झुहाई सिटी में जिनवान नागरिक विमानन हवाई अड्डा से उड़ान भरी ।
बीजिंग। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने दुनिया के सबसे बड़े स्वदेशी उभयचर विमान की पहली उड़ान का परिचालन किया। उभयचर यानी पानी और जमीन दोनों से उड़ान भरने में सक्षम विमान एजी600 (कूट नाम - कुंलोंग) दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के झुहाई सिटी में जिनवान नागरिक विमानन हवाई अड्डा से उड़ान भरी ।
सरकारी कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चीन (एविक) ने कहा कि इस विमान का ढांचा 39.6 मीटर लंबा है और डैने 38.8 मीटर के हैं। सरकार न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा समझा जाता है कि स्वदेशी तकनीक से विकसित यह दुनिया का सबसे बड़ा उभयचर विमान है । चीन ने हाल के सालों में विमानन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी तरक्की की है ।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़