चीन का पाकिस्तान को प्रस्ताव, तोरखम सीमा के पास बनाएगा कोल्ड स्टोर हाउस और अस्पताल

china-proposes-to-pakistan-cold-store-house-and-hospital-will-be-built-near-torkham-border
[email protected] । Sep 12 2019 5:45PM

चीन आने वाले समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा के नजदीक शीत भंडारगृह तथा एक अस्पताल का निर्माण करेगा। पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ छिंग ने यह जानकारी दी। छिंग ने पट्टी एवं सड़क पहल, पाकिस्तान और चीन आर्थिक गालियारा तथा पारगमन क्षेत्रीय एकीकरण के बारे में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि पेशावर से करीब 55 किलोमीटर पश्चिम में स्थित यह क्रॉसिंग व्यापार को बढ़ावा देने के लिये काफी महत्वपूर्ण है।

पेशावर। चीन आने वाले समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा के नजदीक शीत भंडारगृह तथा एक अस्पताल का निर्माण करेगा। पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ छिंग ने यह जानकारी दी। छिंग ने पट्टी एवं सड़क पहल, पाकिस्तान और चीन आर्थिक गालियारा तथा पारगमन क्षेत्रीय एकीकरण के बारे में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि पेशावर से करीब 55 किलोमीटर पश्चिम में स्थित यह क्रॉसिंग व्यापार को बढ़ावा देने के लिये काफी महत्वपूर्ण है। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने लॉन्‍च किया अपना पहला कमर्शियल रॉकेट ‘Smart Dragon-1’

उन्होंने बुधवार को कहा कि तोरखम सीमा के पास काम करना भविष्य में व्यापार के विस्तार के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस क्रॉसिंग के 24 घंटे चालू रहने को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि चीन वहां सीमा शुल्क विभाग की सुविधाएं, शीत भंडार गृह तथा अस्पताल बनाने के लिये तैयार है। स्थानीय अखबार डॉन ने यह खबर दी। इस सीमा चौराहे को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिये पिछले सोमवार को परीक्षण के आधार पर 24 घंटे के लिये चालू किया गया। इसे औपचारिक तौर पर 14 सितंबर को शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के उपस्थित रहने का अनुमान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़