चीन की बौद्ध संस्था धर्म की ‘छवि बिगाड़ने’ के लिए करेगी मुकदमा
चीन की एक बौद्ध संस्था ने ‘बौद्ध धर्म की छवि धूमिल करने वाले’ मीडिया नेटवर्कों और इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं को अदालत में घसीटने का संकल्प लिया है।
बीजिंग। चीन की एक बौद्ध संस्था ने ‘बौद्ध धर्म की छवि धूमिल करने वाले’ मीडिया नेटवर्कों और इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं को अदालत में घसीटने का संकल्प लिया है। संस्था ने यह फैसला मीडिया द्वारा एक वीडियो दिखाए जाने और उसे साझा किए जाने पर लिया है। इस वीडियो में इसकी सदस्यों को एक नन की शादी का जश्न मनाते हुए गलत तरीके से दिखाया गया है। शांक्सी प्रांत के वुताइशन बुद्धिस्ट एसोसिएशन (डब्ल्यूबीए) ने मीडिया पर आरोप लगाया है कि वह ‘‘बौद्ध नन वुताई माउंटेन की नन की शादी में शामिल होती हैं’’ नामक वीडियो के जरिए ‘‘बौद्ध धर्म की तस्वीर धूमिल’’ कर रहा है।
इस टेप में बाल मुंडवाई हुई महिलाएं लबादा पहने हुए होटल में नजर आ रही हैं। इस टेप को साइना वाइबो पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। साइना वाइबो चीन में ट्विटर की तरह ही एक साइट है। डब्ल्यूबीए ने शनिवार को वीचैट पर जारी एक बयान में कहा कि ये मेहमान दरअसल ‘‘वुशिंग्बी’’ नामक एक योजना के सदस्य थे, जो अपने सिर मुंडवाते हैं। उसने कहा कि पार्टी का डब्ल्यूबीए के सदस्यों से कुछ लेना देना नहीं है और वीडियो अपलोड करने वालों ने उनके नाम का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि क्लिक हासिल किए जा सकें।
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की आज की खबर के अनुसार, संस्था ने कहा कि उसने पहले ही वकीलों को ये निर्देश दे दिए हैं कि वे इन मंचों से वीडियो हटाने, माफी मांगने और मुआवजा देने के लिए कहें। डब्ल्यूबीए के वकील वी हैशेंग ने रविवार को कहा कि संस्था ने जन सुरक्षा ब्यूरो में इस मामले को दर्ज करा दिया है।
अन्य न्यूज़