बोइंग 737 मैक्स: चीन की तीन विमानन कंपनियों ने मुआवजे की मांग की

china-s-three-aviation-companies-demand-compensation-for-boeing-max-737-aircraft

ये तीन कंपनियां एयर चाइना, चाइना सदर्न एयरलाइंस और चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस है। चाइना सदर्न, एशिया की सबसे ज्यादा विमान बेड़े वाली कंपनी है। वहीं चाइना ईस्टर्न देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और एयर चाइना सरकारी विमानन कंपनी है।

बीजिंग। चीन की तीन विमानन कंपनियों ने बुधवार को बोइंग कंपनी से मैक्स-737 विमानों को लेकर आधिकारिक तौर पर मुआवजे की मांग की है। इन तीनों कंपनियों ने मार्च में अदीस अबाबा की दुर्घटना के बाद मैक्स-737 विमानों को खड़ा कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: गूगल के प्रतिबंध के बीच हुवावेई ने पेश किए एंड्राइड-9 आधारित ऑनर 20 श्रृंखला

तीनों कंपनियों ने इसी एवज में मुआवजे की मांग की है। ये तीन कंपनियां एयर चाइना, चाइना सदर्न एयरलाइंस और चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस है। चाइना सदर्न, एशिया की सबसे ज्यादा विमान बेड़े वाली कंपनी है। वहीं चाइना ईस्टर्न देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और एयर चाइना सरकारी विमानन कंपनी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़