मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करे चीनः अमेरिका
अमेरिका ने चीन की एक अदालत द्वारा ‘‘सरकार की सत्ता को नष्ट करने’’ के आरोप में प्रतिष्ठित वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को दोषी करार दिए जाने की निंदा की है।
वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन की एक अदालत द्वारा ‘‘सरकार की सत्ता को नष्ट करने’’ के आरोप में प्रतिष्ठित वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को दोषी करार दिए जाने की निंदा की है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडेउ ने सोमवार को कहा, ‘‘पिछले सप्ताह चीनी अदालत ने मानवाधिकारों के जाने माने अटॉर्नी झोउ शिफेंग, फेंग्रूई विधि कंपनी के निदेशक और कार्यकर्ता हू शीगेन, झाई यानमिन और गोउ होंगुओ को ‘‘सरकार की सत्ता को नष्ट करने’’ के लिए राजनीतिक रूप से प्रेरित होने के आरोप में दोषी करार दिया।’’
उन्होंने कहा कि नौ जुलाई 2015 के आसपास दर्जन भर अन्य अटॉर्नी और कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए थे। वे तब से अभियोजन पूर्व कैद काट रहे हैं और उनके परिवार से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा उन्हें अपनी पसंद से वकील भी चुनने का अधिकार नहीं है। एलिजाबेथ ने कहा, ‘‘हम चीनी अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे कैद या हिरासत में रखे गए और सजा पाए वकीलों और मानवाधिकार रक्षकों को रिहा करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इनके खिलाफ लगाए गए मामलों को तत्काल बंद करने और उनकी आवाजाही एवं पेशेवर गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंधनों को हटाने की अपील करते हैं।’’
अन्य न्यूज़