चीन बीआरआई को लेकर भारत पर दबाव नहीं डालेगा: उप विदेश मंत्री

China will not pressure India on BRI: Deputy Foreign Minister
[email protected] । Apr 28 2018 7:11PM

चीन ने कहा कि आपसी-संपर्क को लेकर भारत के साथ उसका कोई बुनियादी मतभेद नहीं है और बेल्ट एंड रोड इनिशियटिव ( बीआरआई ) को लेकर वह नयी दिल्ली पर अधिक दबाव नहीं डालेगा।

वुहान। चीन ने कहा कि आपसी-संपर्क को लेकर भारत के साथ उसका कोई बुनियादी मतभेद नहीं है और बेल्ट एंड रोड इनिशियटिव ( बीआरआई ) को लेकर वह नयी दिल्ली पर अधिक दबाव नहीं डालेगा। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2013 में सत्ता में आने के बाद कई अरब डॉलर के इस योजना की शुरूआत की थी। बीआरआई दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ा बाधक रहा है। इस योजना के अंतर्गत चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) भी शामिल है, जिसका भारत विरोध करता रहा है क्योंकि यह योजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की दो दिन की अनौपचारिक शिखर बैठक के समाप्त होने के बाद चीन के उप विदेश मंत्री कांग श्वानयू ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि आपसी संपर्क को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चीन और भारत के बीच कोई बुनियादी मतभेद नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़