चीन में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बनाए जा रहे 3000 इकाई वाला नया पृथक-वास केंद्र

china

चीन के शहर में कोविड-19मरीजों के लिए 3000 इकाई वाला नया पृथक-वास केंद्र बनाया जा रहा है।चीन ने कोरोना वायरस का घरेलू स्तर पर प्रसार को काफी हद तक थाम लिया है लेकिन हाल में मामलों में वृद्धि ने संबंधित क्षेत्र की बीजिंग से नजदीकी के कारण चिंता बढ़ गई है।

बीजिंग। चीन में चंद्र नववर्ष से पहले लोगों की यात्राओं से कोविड-19 के मामलों मे वृद्धि होने की आशंका के मद्देनजर मरीजों की अधिक संख्या से निपटने के लिए देश के उत्तरी हिस्से में एक शहर में 3000 इकाइयों वाला एक पृथकवास केंद्र बनाया जा रहा है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को हेबई प्रांत की राजधानी शिजियाझुआंग के बाहर खेत में जमीन समतल करने, सीमेंट आदि डालने और पहले से तैयार कमरे खड़े करने की तस्वीरें दिखायीं। इससे पिछले साल की यादें ताजा हो गयी हैं जब चीन ने वुहान में इस महामारी के शुरुआती प्रसार से निपटने के लिए तेजी से फील्ड अस्पताल बनाया था और व्यायामशालाओं को पृथक-वास केंद्र में तब्दील कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की प्रथम महिला बनने जा रही जिल बाइडन के लिए डिजिटल डायरेक्टर नामित हुई गरिमा वर्मा

चीन ने कोरोना वायरस का घरेलू स्तर पर प्रसार को काफी हद तक थाम लिया है लेकिन हाल में मामलों में वृद्धि ने संबंधित क्षेत्र की बीजिंग से नजदीकी के कारण चिंता बढ़ गई है। चिंता बढ़ने की एक और वजह यह भी है कि बड़ीसंख्या में लोग चीन के एक अतिमहत्वपूर्ण त्योहार पर अपने परिवारों के साथ खुशियां मनाने के लिए घर जाने की योजना बना रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि 1001 मरीजों का उपचार चल रहा है, उनमें से 26 की स्थिति गंभीर है। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 144 नये मामले सामने आये हैं। हेबई प्रांत में 90 और हीलोंगजियांग प्रांत में 43 नये मामले सामने आये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़