फिलीपिन हवाईअड्डे पर फंसे चीनी विमान को निकाला गया बाहर

chinese-plane-stranded-on-philippine-airport-extricated
[email protected] । Aug 18 2018 4:47PM

मनीला हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कीचड़ में फंसे चीन के विमान को आज बाहर निकाल लिया गया है। विमान भारी बारिश के दौरान यहां पहुंचने पर रनवे से फिसल गया था।

मनीला। मनीला हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कीचड़ में फंसे चीन के विमान को आज बाहर निकाल लिया गया है। विमान भारी बारिश के दौरान यहां पहुंचने पर रनवे से फिसल गया था। करीब एक दिन से अधिक समय तक फंसे रहे इस विमान को बाहर निकालने के बाद आज उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।

हवाईअड्डे के प्रबंधक ई मॉनरीयल ने बताया फिलीपिन की राजधानी स्थित प्रमुख हवाईअड्डे पर शुक्रवार और शनिवार को करीब 165 अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय उड़ानें रद्द की गईं थी। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को शियामन एयरलाइन विमान उतरने के दूसरे प्रयास में फिसलकर घास में चला गया था, जिससे उसकी बांयी ओर के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और रनवे ब्लॉक हो गया था। उसमें 157 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़