चीनी प्रधानमंत्री ली क्वांग ने मोदी को उनके दोबारा प्रधानमंत्री पद के लिए दी बधाई

chinese-prime-minister-li-keqiang-congratulates-modi-of-his-re-election

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने अनुसार ली ने कहा कि वह मोदी के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, मोदी को 23 मई को ही अपनी बधाई दे चुके हैं।

बीजिंग। चीनी प्रधानमंत्री ली क्वांग ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी को उनके दोबारा प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ दोनों देशों के मध्य करीबी विकास सहभागिता को सतत रूप से बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: चीन ने श्रीलंका पर लगे अपने यात्रा प्रतिबंध को हटाया

ली ने मोदी को भेजे बधाई संदेश में कहा कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से, चीन और भारत के बीच संबंध आगे बढ़ रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग गहरा रहा है, जो दोनों देशों और उनके लोगों की साधारण अपेक्षाओं को पूरा करते हैं और इस क्षेत्र को साथ ही साथ पूरी दुनिया को स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने श्रीलंका पर लगे अपने यात्रा प्रतिबंध को हटाया

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने अनुसार ली ने कहा कि वह मोदी के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, मोदी को 23 मई को ही अपनी बधाई दे चुके हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़