काबुल हवाई अड्डे के पास CIA का सीक्रेट बेस, जहां रखे गए थे अमेरिकी नागरिक और अफगान कमांडो, अफगानिस्तान छोड़ते ही US ने बम से उड़ाया

CIA
अभिनय आकाश । Sep 3 2021 5:26PM

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के अलर्ट के दौरान बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने गुप्त रूप से कई अमेरिकी नागरिकों और अफगान कमांडो सहित निशाने पर होने वाले लोगों को काबुल के बाहर एक सीक्रेट सीआईए बेस में पहुंचा दिया था।

अमेरिका ने अपना सैन्य अभियान अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं किया था कि तालिबान ने काबुल में एंट्री कर ली। ऐसे में अफरा-तफरी के माहौल के बीच अमेरिकी नागरिकों और युद्ध में उसकी मदद करने वाले लोगों की जान का खतरा मंडराने लगा। इसके साथ ही आतंकी हमले के लगातार आते अलर्ट ने भी अमेरिका की चिंता बढ़ा दी। अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अपने कई नागरिकों और अन्य लोगों को एयरपोर्ट के बाहर बने खुफिया अड्डे पर सुरक्षित पहुंचा दिया था। जिसे बाद में अफगानिस्तान छोड़ते वक्त बम से उड़ा दिया गया।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के अलर्ट के दौरान बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने गुप्त रूप से कई अमेरिकी नागरिकों और अफगान कमांडो सहित निशाने पर होने वाले लोगों को काबुल के बाहर एक सीक्रेट सीआईए बेस में पहुंचा दिया था। ऑपरेशन कथित तौर पर अगस्त के मध्य में हुआ था और अफगान विशेष बलों के कमांडो और सैकड़ों अमेरिकी नागरिकों को निकालने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: Kill लिस्ट तैयार कर रहे तालिबानी लड़ाके, जिस्म फिरोशी का धंधा कर रही अफगान महिलाओं को ढूंढने में जुटे

तालिबान ने 15 अगस्त को अफगान राजधानी में प्रवेश कर लिया था और रिपोर्ट में बताा गया है कि इस सीक्रेट बेस को ईगस बेस का नाम दिया गया था। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अमेरिका ने बेस से लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ानें भरीं और उन्हें सीधे काबुल हवाई अड्डे तक पहुंचाया। ईगल बेस कथित तौर पर काबुल हवाई अड्डे के पास स्थित थी। रिपोर्टों का दावा है कि अंतिम दिनों में अमेरिकी सेना द्वारा बेस को नष्ट कर दिया गया था। कहा जाता है कि दस्तावेज और हथियार नष्ट करने के लिए अमेरिका ने इस ठिकाने को तबाह किया। जिसके पीछे की मंशा थी कि अफगानिस्तान से उसने जो भी इंटेलिजेंस हासिल किए उसको नष्ट कर दिया जाए, ताकि गलत हाथों में ये न पड़े। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़