चिली के जंगलों में लगी आग से तबाह हुआ शहर

[email protected] । Jan 27 2017 11:37AM

चिली के जंगलों में लगी अब तक की सबसे भयानक आग में सैंटा ओल्गा शहर जलकर खाक हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गयी है। यह आग नवंबर से लगी हुयी है।

सैनटियागो। चिली के जंगलों में लगी अब तक की सबसे भयानक आग में सैंटा ओल्गा शहर जलकर खाक हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गयी है। यह आग नवंबर से लगी हुयी है। अधिकारियों ने बताया कि चिली की राजधानी से 360 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस शहर में डाकघर, एक प्ले स्कूल और करीब एक हजार मकान जलकर खाक हो गये। जल चुके शहर के अवशेषों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। करीब छह हजार निवासी शहर सुरक्षित रूप से शहर छोड़कर जा चुके हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है।

पड़ोसी तटीय शहर कॉन्स्टीट्यूशियन के मेयर कालरेस वैलेंजुएला ने कहा, ‘‘यह डर की अत्यधिक गंभीर स्थिति, कभी ना खत्म होने वाला एक बुरा सपना है। सब कुछ जल गया है।’’ कॉन्सेप्सियन प्रांत की गवर्नर एंड्रिया मुनोज ने गुरुवार को बताया कि सैंटा ओल्गा से करीब 140 किलोमीटर दक्षिण में आग में जल चुके एक मकान से एक अन्य शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बाद में बताया कि पानी के एक टैंकर के पलट जाने से एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गयी। आग को काबू करने में लगे दर्जनों दमकलकर्मियों ने एक परिवार को बचाने के दौरान मारे गये अपने एक सहयोगी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। दो पुलिस अधिकारियों की भी गुरुवार को मौत हो गयी। तेजी से फैल रही आग में करीब 3,85,000 एकड़ जंगल जल चुका है। मध्य और दक्षिणी चिली में प्रचण्ड आग लगी हुयी है। तेज हवाओं, गर्मी और लंबे समय से पड़े सूखे के कारण आग फैल रही है। आग पर काबू पाने में मदद के लिए अमेरिका से बोइंग 747-400 ‘‘सुपर टैंकर’’ चिली पहुंच गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़