काबुल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच झड़प, रॉकेटों से हुआ हमला

clashes-between-militants-security-forces-under-way-after-rockets-attack-kabul
[email protected] । Aug 21 2018 12:45PM

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राजनयिक इलाके के नजदीक कम से कम नौ रॉकेट आकर गिरे। अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राजनयिक इलाके के नजदीक कम से कम नौ रॉकेट आकर गिरे। अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि रेका खाना जिले में ईदगाह मस्जिद के ऊपर हेलिकॉप्टर और धुंआ देखा गया। वहीं काबुल स्टेडियम के निकट बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया, ‘आज सुबह आतंकियों के एक समूह ने रेका खाना में एक इमारत पर कब्जा कर लिया और काबुल की ओर कई रॉकेट दागे। इसमें दो लोग घायल हो गए। सुरक्षा बल आतंकियों से निबट रहे हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़